श्रद्धांजलि

का. सत्यवादी बेहरा को लाल सलाम!

ओडिशा में भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता का. सत्यवादी बेहरा का 11 मई 2018 को निधन हो गया. वे भाकपा-माले के पुरी जिला सचिव, ओडिशा राज्य कमेटी के सदस्य और ‘खेग्रामस’ के राष्ट्रीय पार्षद थे. ओडिशा के एक दलित परिवार में जन्मे कामरेड बेहरा भाकपा-माले आंदोलन में शरीक हुए और ग्रामीण गरीबों के जुझारू कृषि-संघर्षों के नेता के बतौर अपनी पहचान बनाई. ु

कामरेड शिवपूजन सिंह

कामरेड शिवपूजन सिंह 1992-93 से भाकपा-माले पार्टी के सदस्य थे और कर्मचारी मोर्चा के साथ-साथ पार्टी मोर्चा पर भी उतना ही सक्रिय रहते थे. वे पटना में रहते हुए पार्टी के कर्मचारी सेक्टर कमिटी के सदस्य रहे और सेवा निवृत्ति उपरान्त भभुआ के बगल में अपने गांव पर रहने की स्थिति में वही पर काम कर रहे थे. अभी-अभी कैमूर जिला में महासंघ (गोप गुट) और अनुबंध मानदेय नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोर्चा को सुगठित करने की योजना पर उन्हीं को केंद्र में रखकर काम शुरू किया गया था.

का. सैय्यद जैनुल अबेदीन

11 जनवरी को का. सैय्यद जैनुल अबेदीन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भाकपा-माले कार्यालय लाल खदान (बिलासपुर) में किया गया. सभा को पार्टी के राज्य सचिव बृजेन्द्र तिवारी, रायपुर जिला सचिव नरोत्तम शर्मा, बिलासपुर भाकपा सचिव पवन शर्मा आदि ने संबोधित किया. उपस्थित सभी लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. उनकी मृत्यु 14 दिसंबर 2017 को 74 वर्ष की उम्र में बिलासपुर में हुई थी. दिवंगत साथी को समर्पित एक कविता वासुकी प्रसाद ने सुनाई. वक्ताओं ने उनके अधुरे कामों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

का. सुखन तांती

भाकपा-माले व ऐक्टू के भागलपुर जिले, बिहार के लोकप्रिय मजदूर नेता का. सुखन तांती का 13 जनवरी 2018 को निधन हो गया. ऐक्टू के पूर्व जिला कमिटी सदस्य व निर्माण मजदूर नेता  का. सुखन तांती ऐक्टू के उन शुरुआती नेताओं में से थे जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से भागलपुर में ऐक्टू को स्थापित किया. पेशे से राजमिस्त्री 68 वर्षीय का. सुखन तांती निरक्षर थे, लेकिन ऐक्टू के संपर्क में आते ही उन्होंने जल्द ही संगठन और मजदूर आंदोलन की अनिवार्यता को समझ लिया. 2006-07 में उन्होंने भाकपा-माले की सदस्यता हासिल की.

कामरेड नवीन को लाल सलाम!

कामरेड नवीन को लाल सलाम!

नक्सलवादी आंदोलन की पहली पीढ़ी के नेता का. नवीन (शिवकुमार) का 78 वर्ष की उम्र में गत 6 दिसंबर को रूपौली (पूर्णिया) के आजोकोपा में निधन हो गया. वे मूलतः पटना जिले के बाढ़ के रहने वाले थे.

कामरेड दिनेश मौर्य को लाल सलाम

उत्तर प्रदेश के चन्दौली में भाकपा-माले की जिला कमेटी के सदस्य व उभरते किसान नेता का. दिनेश मौर्य (करीब 47 वर्ष) की 16 दिसम्बर 2017 को अपराधियों ने सुनियोजित ढंग से निर्मम हत्या कर दी. का. दिनेश लगभग एक दशक से लगातार पार्टी में सक्रिय थे.

का. रामप्रसाद राठौर

का. रामप्रसाद राठौर ने ऐक्टू के सहयोग से बीएसपी के एसपी-2 विभाग में सेवा देते हुए मल्टी स्किलिंग के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था जिसमें उन्हें सफलता भी मिली थी. उन्होंने 2 साल पहले सेवानिवृत्ति के बाद भी बीएसपी कर्मियों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष जारी रखा.

कामरेड शत्रुघन भारती और रामप्रसाद राठौर

23 अक्टूबर को ऐक्टू की छत्तीसगढ़ इकाई ने बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) के सेवानिवृत्त कर्मी का. रामप्रसाद राठौर और ऐक्टू से सक्रिय रूप से जुड़े रहे व टाउनशिप के सीवरेज में पिछले 17 साल से कार्यरत रहे का.

कामरेड गया सिंह

एटक के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड राज्य एटक के अध्यक्ष का. गया सिंह का 7 अक्टूबर 2017 को निधन हो गया. वे डब्ल्यूएफटीयू के पूर्व उपाध्यक्ष भी रहे.

कामरेड राधामोहन सिंह

भाकपा-माले की धनबाद जिला स्थायी समिति के सदस्य का. राधामोहन सिंह का 17 सितम्बर 2017 को हार्ट अटैक से जालान अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 50 वर्ष थी.