कामरेड गया सिंह

एटक के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड राज्य एटक के अध्यक्ष का. गया सिंह का 7 अक्टूबर 2017 को निधन हो गया. वे डब्ल्यूएफटीयू के पूर्व उपाध्यक्ष भी रहे. वे भाकपा के राष्ट्रीय सचिवमंडल के सदस्य रहे और 1998 एवं 2004 में बिहार से दो बार राज्य सभा सदस्य रहे. उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन छात्र आंदोलन से शुरू किया ओर बाद में वे बोकारो में इस्पात मजदूर आंदोलन से जुड़े और उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वे 1971 में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महासचिव बने उनकी मृत्यु से इस क्षेत्र में भारी क्षति हुई है.

1964-65 में बिहार में छात्रों की फीस बढ़ने से शुरू छात्र आंदोलन एक नया मुकाम हासिल कर रहा था, और उसी क्रम में का. गया सिंह छात्र आंदोलन से जुड़े और बिहार एआइएसएफ के महासचिव बने. उनके निधन से एटक के साथ सार्वजनिक क्षेत्र में ट्रेड यूनियन आंदोलन को भारी क्षति हुई है. उन्होंने ट्रेड यूनियन समझौता वार्ताओं की बारीकियों को समझते हुए अपनी एक पहचान बनाई थी.