Transport

प. बंगाल में ऐक्टू के नेतृत्व में परिवहन मजदूरों ने जीत हासिल की

पश्चिम बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सैकड़ों परिवहन मजदूरों ने 26 सितम्बर 2019 को कॉरपोरेशन की वर्दी पहनकर कोलकाता की सड़कों पर मार्च किया. वे प्लेकार्ड और बैनरों से लैस थे और दुर्गा पूजा की पूर्व वेला में बोनस, समान काम के लिये समान वेतन, सालों भर जारी रहने वाले काम के लिये कैजुअल व ठेका मजदूरों की भर्ती पर पाबंदी लगाने, तमाम ठेका मजदूरों को नियमित करने और निजी ठेकेदारों को सब-कॅंट्रैक्ट पर काम देने की प्रथा बंद करने की मांगें बुलंद कर रहे थे.

मोटर वाहन ऐक्ट का विरोधः बिहार में हड़ताल और झारखंड में विरोध प्रदर्शन 

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए पथ परिवहन विधेयक 2019, जो अब कानून बन चुका है, के खिलाफ 3 सितम्बर 2019 को बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेंपो) चालक संघ (संबद्ध ऐक्टू) सहित अन्य संगठनों के आह्वान पर पटना में तीस हजार ऑटो व लगभग 20 हजार ई-रिक्शा चालकों ने ऐतिहासिक हड़ताल की. भाकपा-माले ने इस हड़ताल को अपना सक्रिय समर्थन दिया. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में 7 सितंबर को वामदलों - भाकपा-माले, माकपा और भाकपा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और मोटर वाहन ऐक्ट की आड़ में बेतहाशा फाइन वसूली के खिलाफ आवाज उठाई.

मोटर कामगार यूनियन का सम्मेलन

मोटर कामगार यूनियन की रांची नगर कमेटी का सम्मेलन 26 मई 2019 को महेंद्र सिंह भवन, रांची में संपन्न हुआ. सम्मेलन में निजी शिक्षण संस्थानों के चालक, उपचालक, जनरेटर-पम्प ऑपरेटर और स्कूल स्टाफ वर्ग के 50 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ ऐक्टू नेता सुखदेव प्रसाद ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐक्टू के प्रदेश सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि केंद्र में प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार का आना एक बड़ी आफत का संकेत है.

जुगाड़ चालकों का आंदोलन

जुगाड़ गाड़ी व चालक मजदूरों को परमिट देने व विभिन्न थानों में जब्त जुगाड़ गाड़ियों को अविलंब बिना शर्त छोड़ने आदि मांगों को लेकर जुगाड़ गाड़ी चालक संघ (संबद्ध ऐक्टू) के बैनर तले सैकड़ों जुगाड़ चालकों ने 6 फरवरी को भागलपुर कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.के. शर्मा, राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त व जुगाड़ गाड़ी चालक संघ के जिला संयोजक रामलखन राम ने किया.

रिक्शा चालकों ने भागलपुर कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

रिक्शा चालकों ने रिक्शा-ठेला चालक संघ (संबद्ध ऐक्टू) के बैनर तले भागलपुर, बिहार में 18 फरवरी 2019 को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और ई-रिक्शा अनुदान में देने, सामाजिक सुरक्षा व सम्मान की गारंटी, बेवजह पुलिसिया जुल्म पर रोक और सस्ते भोजन व आवास की व्यवस्था आदि मांगो को बुलंद किया. झंडे-बैनरों व मांग पट्टिकाओं से लैस सैकड़ों रिक्शा चालक मजदूरों ने इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में और सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ घंटो नारे लगा कर अपने हक-अधिकार की आवाज बुलन्द की. धरना का नेतृत्व ऐक्टू के जिला अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.के.