जुगाड़ चालकों का आंदोलन

जुगाड़ गाड़ी व चालक मजदूरों को परमिट देने व विभिन्न थानों में जब्त जुगाड़ गाड़ियों को अविलंब बिना शर्त छोड़ने आदि मांगों को लेकर जुगाड़ गाड़ी चालक संघ (संबद्ध ऐक्टू) के बैनर तले सैकड़ों जुगाड़ चालकों ने 6 फरवरी को भागलपुर कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.के. शर्मा, राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त व जुगाड़ गाड़ी चालक संघ के जिला संयोजक रामलखन राम ने किया.

मौके पर मौजूद जुगाड़ गाड़ी चालकों एवं परिसर में मौजूद कर्मचारियों व आमजन को संबोधित करते हुए इन नेताओं ने कहा कि सरकार और प्रशासन को लोगों के रोजगार को सुरक्षित करने के बारे में सोचना चाहिए न कि रोजगार छीनने के बारे में. नेताओं ने जब्त जुगाड़ गाड़ियां न छोड़े जाने और जल्द ही परमिट-लाइसेंस नहीं दिये जाने पर आंदोलन और तीखा करने का आहृान किया.

मुकेश मुक्त के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मजिस्ट्रेट को अपना मांगपत्र सौंपा.