रिक्शा चालकों ने भागलपुर कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

रिक्शा चालकों ने रिक्शा-ठेला चालक संघ (संबद्ध ऐक्टू) के बैनर तले भागलपुर, बिहार में 18 फरवरी 2019 को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और ई-रिक्शा अनुदान में देने, सामाजिक सुरक्षा व सम्मान की गारंटी, बेवजह पुलिसिया जुल्म पर रोक और सस्ते भोजन व आवास की व्यवस्था आदि मांगो को बुलंद किया. झंडे-बैनरों व मांग पट्टिकाओं से लैस सैकड़ों रिक्शा चालक मजदूरों ने इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में और सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ घंटो नारे लगा कर अपने हक-अधिकार की आवाज बुलन्द की. धरना का नेतृत्व ऐक्टू के जिला अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.के. शर्मा, जिला सह राज्य सचिव मुकेश मुक्त और रिक्शा-ठेला चालक संघ के जिला संयोजक सिपाही मंडल ने किया. धरना को मुख्य तौर पर एस.के. शर्मा और मुकेश मुक्त ने संबोधित किया.

धरने से एक प्रतिनिधिमंडल ने अपना मांगपत्र जिला पदाधिकारी कार्यालय को सौंपा. साथ ही मांगों से सम्बंधित सैकड़ों स्वहस्ताक्षरित आवेदन सौंपते हुए माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार को भेजने की अपील की.