सम्मेलन-कॉन्फ्रेन्स

विद्यालय रसोइया (मिड-डे मील कर्मी) आंदोलन के बढ़ते कदम

झारखंड में स्थापना सम्मेलन

jharkhand

10 मार्च 2019 को ‘‘झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ’’ (संबद्ध ऐक्टू) का स्थापना सम्मेलन हजारीबाग में आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरूआत शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद का0 डीपी बक्शी, पुलवामा के शहीद जवानों एवं जनांदोलन के दौरान शहीद हुए तमाम शहीदों को 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि देकर की गई.

श्रमिकों के राष्ट्रीय कन्वेंशन में पारित हुआ श्रमिकों का मांगपत्र

मोदी शासन में 8-9 जनवरी 2019 की ऐतिहासिक दो दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल समेत तीन हड़तालें और अनेक प्रतिवाद कार्यक्रमों के माध्यम से देश के श्रमिकों ने 12-सूत्री मांगो पर अपना संघर्ष जारी रखा और इसे आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 2019 के आम चुनावों के लिए अपना मांगपत्र (देखें आगे) बुलंद करने के लिये 5 मार्च 2019 को देश के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों और स्वतंत्र फेडरेशनों के संयुक्त मंच के बैनर तले नई दिल्ली में राष्ट्रीय कन्वेंशन का आयोजन किया.

इंडियन रेलवे इंप्लाइज फैडरेशन (आइआरईएफ) का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

खुले सांप्रदायिक अभियान का सहारा लिया

2019 के संसदीय चुनावों की औपचारिक शुरूआत करते हुए वर्धा (महाराष्ट्र) में एक भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुल्लमखुल्ला विभाजनकारी सांप्रदायिक जुगाली भरी और प्रतिद्वंद्वी पार्टियों पर हिंदू-विरोधी एजेंडा अपनाने का आरोप लगाया. भाषण की शैली और सारवस्तु में मोदी की उलझन और हताशा झलक रही थी. रोजगार और किसानों से जुड़े सवालों पर मजबूती से मतदाताओं का सामना करने में असमर्थ और बहुतेरे भ्रष्टाचार घोटालों से घिरे मोदी और भाजपा अब अपनी अंतिम संभव तिकड़म का सहारा ले रहे हैं.

ऐक्टू का हाजीपुर जिला कन्वेंशन

21 फरवरी को ऐक्टू का हाजीपुर (बिहार) जिला कन्वेंशन ऐक्टू कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ. सात-सदस्यीय अध्यक्षमंडल ने कन्वेंशन का संचालन किया. कन्वेंशन की शुरुआत पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने से हुई. कन्वेंशन में सदस्य संख्या में बढ़ोतरी, नवीकरण और ढांचा निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई. कन्वेंशन को ऐक्टू के राज्य सचिव सुरेंद्र प्र. सिंह, जिला अध्यक्ष उमेश चन्द्र पटेल, सह सचिव संगीता देवी, निर्माण मजदूर यूनियन अध्यक्ष हरि कुमार राय, फुटपाथ दुकानदार संघ के उपाध्यक्ष मो0 सिकन्दर जमील, फुटपाथ टी.एल.एफ.

प. बंगाल में निर्माण मजदूर यूनियन का तीसरा राज्य सम्मेलन संपन्न

ऐक्टू से संबद्ध ‘‘पश्चिम बंगा गृहो-अन्यन्य निर्माण श्रमिक कर्मचारी यूनियन’’ का तीसरा राज्य सम्मेलन 1 मार्च को कोलकाता में संपन्न हुआ.

सम्मेलन से पूर्व कोलकाता (डीपी बक्शी नगर) के सियालदहा रेलवे स्टेशन से सम्मेलन हॉल (जफर हुसैन सभागार) तक रैली का आयोजन हुआ जिसमें निर्माण मजदूरों की मांगों और युद्ध-विरोधी नारों को बुलंद किया गया. तत्पश्चात, मंजू उराओं ने झंडोत्तोलन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

मंगलौर के पोर्ट श्रमिकों की हड़ताल के एक साल को याद करते हुये कन्वेंशन का आयोजन

मंगलौर पोर्ट (बंदरगाह) के शिपिंग कंपनी श्रमिकों की एक साल पहले ऐतिहासिक हड़ताल हुई थी जिसको याद करते हुये ऑल इंडिया पोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (एआईपीडब्लूएफ) ने 26 जनवरी 2019 को कन्वेंशन का आयोजन किया.

ऐक्टू और एआईपीडब्लूएफ की अगुवाई में कर्नाटक स्थित मंगलौर पोर्ट के शिपिंग कंपनियों के कर्मियों की पिछले साल 29 जनवरी से 6 फरवरी को पहली बार 9 दिनों की हड़ताल हुई थी. हड़ताल के चलते पोर्ट का समस्त काम बंद हो गया था. केंद्रीय न्यूनतम मजदूरी समेत तमाम वैधानिक सुविधाओं से वंचित इन कर्मियों की मजदूरी और अन्य सेवा शर्तों को व्यवस्थित करने की मांग इस हड़ताल द्वारा उठाई गई थी.

‘‘दिल्ली में प्रदूषण और जन-परिवहन का हाल, हर नागरिक का ज्वलंत सवाल’’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन

दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में 19 जनवरी 2019 को “दिल्ली में प्रदूषण और जन-परिवहन का हाल, हर नागरिक का ज्वलंत सवाल“ विषय पर परिचर्चा आयोजित हुई.

परिचर्चा में भाग ले रहे प्रमुख विशेषज्ञ वक़्ता प्रोफ़ेसर दुनु रॉय, प्रोफ़ेसर गीतम तिवारी, प्रोफ़ेसर अनिता घई के साथ ही संतोष राय और कंवलप्रीत कौर ने पूरी परिचर्चा में इस महत्वपूर्ण मुद्दे को ना सिर्फ समझने में मदद की बल्कि इससे निकलने के संघर्ष में आम-जन की बृहत भूमिका को भी चिन्हित किया.

बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन का प्रथम सहरसा जिला सम्मेलन

मजदूर अधिकारों में कटौती व सुरक्षा-सम्मान के सवाल पर बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन (सम्बद्ध ऐक्टू एवं एआईसीडब्लूएफ) का प्रथम सहरसा जिला सम्मेलन 31 दिसम्बर 2018 को स्थानीय ऐक्टू जिला कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत लाल झंडा फहराने और शहीद वेदी पर पुष्प अर्पण व दो मिनट का मौन रखकर मजदूर आंदोलन के सभी शहीदों-मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई.

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 6ठा राज्य सम्मेलन संपन्न

झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 6ठा राज्य सम्मेलन 21-22 दिसम्बर 2018 को रांची में सम्पन्न हुआ. राज्य सम्मेलन का उद्घाटन राजीव डिमरी, महासचिव, ऐक्टू ने किया. उद्घाटन सत्र को ऐक्टू के राज्य सचिव शुभेन्दु सेन, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद और महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा ने संबोधित किया.

ऐक्टू, भागलपुर का 5वां जिला सम्मेलन संपन्न

केंद्र व राज्य सरकारों की मजदूर विरोधी नीतियों और ट्रेड यूनियन अधिकारों पर बढ़ते हमले के खिलाफ नियमित काम, बेहतर मजदूरी, सुरक्षा व सम्मान के सवाल पर 16 दिसम्बर को स्थानीय संयुक्त भवन परिसर, भागलपुर में ऐक्टू का 5वां जिला सम्मेलन जिला अध्यक्ष एस.के. शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सम्मेलन स्थल का नाम का0 यमुना प्रसाद पोद्दार नगर, सभागार का नाम का0 जगदीश तांती व मंच का का0 सुखन तांती के नाम से रखा गया था. इस अवसर पर पूरे परिसर को लाल झंडों-बैनरों व मांग पट्टिकाओं से सुसज्जित किया गया था.