ऐक्टू का हाजीपुर जिला कन्वेंशन

21 फरवरी को ऐक्टू का हाजीपुर (बिहार) जिला कन्वेंशन ऐक्टू कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ. सात-सदस्यीय अध्यक्षमंडल ने कन्वेंशन का संचालन किया. कन्वेंशन की शुरुआत पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने से हुई. कन्वेंशन में सदस्य संख्या में बढ़ोतरी, नवीकरण और ढांचा निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई. कन्वेंशन को ऐक्टू के राज्य सचिव सुरेंद्र प्र. सिंह, जिला अध्यक्ष उमेश चन्द्र पटेल, सह सचिव संगीता देवी, निर्माण मजदूर यूनियन अध्यक्ष हरि कुमार राय, फुटपाथ दुकानदार संघ के उपाध्यक्ष मो0 सिकन्दर जमील, फुटपाथ टी.एल.एफ. के उपाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, बिहार विद्यालय रसोईया संघ की मुन्चुन देवी, स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की नेता प्रमीला देवी, आशाकर्मी राजपति देवी और आंगनवाड़ी सेविका रिजवाना खातून ने सम्बोधित किया.

वक्ताओं ने कहा कि देश का हर मजदूर शहीद परिवार के दुख के साथ है, किन्तु पूर्व में हमले की जानकारी रहने के बावजूद इसे रोका न जा सका, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? चुनावी चारे के रूप में इस आतंकी हमले का इस्तेमाल करने वालों का मजदूर वर्ग पर्दाफाश करेगा और मजदूर किसानों के मुद्दों को दबाने के किसी भी प्रयास को कामयाब नहीं होने देगा.