सम्मेलन-कॉन्फ्रेन्स

कलावती अस्पताल कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन का गठन

25 अक्टूबर को ऐक्टू केंद्रीय कार्यालय, दिल्ली में ऐक्टू से सम्बद्ध ‘कलावती सरन अस्पताल कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन’, दिल्ली की पहली बैठक हुई. बैठक की शुरुआत ऐक्टू के वरिष्ठ साथी व ’आल इंडिया हेल्थ एम्प्लाइज एंड वर्कर्स कॉन्फ़ेडरेशन’ के सेक्रेटरी जनरल रामकिशन के संबोधन से हुई. बैठक में आए कर्मियों ने अपनी कार्यकारिणी का चुनाव किया. सूर्यप्रकाश, अध्यक्ष एवं सेवक राम, महासचिव चुने गए.

बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ का दूसरा राज्य सम्मेलन संपन्न

बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ (संबद्ध ऐक्टू) का दूसरा राज्य सम्मेलन 20 अक्टूबर 2019 को पटना में संपन्न हुआ.

सम्मेलन में  24 जिलों से लगभग 300 से अधिक रसोइया (मिड-डे मील) प्रतिनिधियों ने भाग लिया 19- सूत्री मांगों पर आंदोलन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. सम्मेलन से पारित प्रस्तावों में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 8 जनवरी 2020 को मजदूरों की अखिल भारतीय हड़ताल को सफल करना, 8-9 फरवरी 2020 को ऐपवा का राष्ट्रीय सम्मेलन सफल करना और 2-4 मार्च 2020 को ऐक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल करना शामिल थे.

डब्लूएफटीयू का एशिया-पेसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन

डब्लूएफटीयू (वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियनस्) का एशिया-पेसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन 24-25 सितंबर 2019 को काठमांडू, नेपाल में संपन्न हुआ. सम्मेलन का मूल विषय थाः ‘जनता की मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति और सामाजिक सुरक्षा’.

गुवाहाटी में ‘पेपर मिल बचाओ, मजदूर बचाओ’ कन्वेंशन

ऐक्टू ने 25 अगस्त को गुवाहाटी के प्रेस क्लब में नगांव पेपर मिल और कछार पेपर मिल के मजदूरों के आन्दोलनों के साथ एकजुटता का इजहार करते हुये असम राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया. भाजपा सरकार ने क्रमशः 2016 और 2017 में इन पेपर मिलों को बंद कर दिया था. नगांव और कछार पेपर मिल की यूनियनों के अलावा नामरूप खाद कारखाना मजदूर यूनियन, असम राज्य बिजली मजदूर यूनियन, असम संग्रामी चा श्रमिक संघ, असम प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ, युनाइटेड वर्कमैन यूनियन व कई अन्य मजदूर संघों के कार्यकर्ता कन्वेंशन में शामिल थे.

कोयला श्रमिकों का कन्वेंशनः 24 सितंबर को एक दिन की हड़ताल का आह्वान

पांच लाख से अधिक कोयला मजदूरों का प्रतिनिधित्व कर रहीं ऐक्टू, सीटू, एटक, इंटक और एचएमएस से सम्बद्ध कोयला मजदूर यूनियनों ने 5 सितंबर को रांची में सीसीएल के सीएमपीडीआई हॉल में कांवेंशन आयोजित किया. ईसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, एसईसीएल से सैकड़ों कोयला मजदूर कन्वेंशन में शामिल हुए. कोयला उद्योग में 100 प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश के विरोध में कोयला मजदूरों की एक निर्णायक लड़ाई की तैयारी के लिए यह कन्वेंशन आयोजित था. कन्वेंशन ने कोयला मजदूरों के आंदोलन का आगे बढ़ाने की दिशा में 24 सितम्बर 2019 को एक दिन की हड़ताल सफल बनाने का आह्वान किया.

ऐक्टू, पुडुचेरी का 8वां सम्मेलन

ऐक्टू, पुडुचेरी का 8वां राज्य सम्मेलन 21-22 जुलाई 2019 को यहां के प्रमुख औद्योगिक इलाके, सेदुरपेट में संपन्न हुआ. इस मौके पर सम्मेलन स्थल का नाम का. डीपी बक्शी नगर रखा गया. पहले दिन मजदूर-किसान रैली का आयोजन हुआ जिसका नेतृत्व ऐक्टू राज्य उपाध्यक्ष एस. मोथीलाल ने किया. रैली के उपरांत सभा का आयोजन जेवीएम हॉल में हुआ जिसका नाम ऐक्टू के पूर्व महासचिव का0 स्वपन मुखर्जी और उपाध्यक्ष का0 श्रीलता स्वामीनाथन की याद में रखा गया. ऐक्टू राज्य महासचिव एस. पुरूषोथमन ने स्वागत वक्तव्य रखा. भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं ऐक्टू के सीडब्लूसी सदस्य वी. शंकर सभा के मुख्य वक्ता थे.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज यूनियन द्वारा कन्वेंशन का आयोजन

16 जुलाई को दरभंगा में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन (संबद्ध ऐक्टू) के बैनर तले निजीकरण, निगमीकरण और एनपीएस के खिलाफ कन्वेंशन आयोजित किया गया. दरभंगा रेलवे स्टेशन के नजदीक आयोजित इस कन्वेंशन के मुख्य वक्ता रेल मजदूरों के फेडरेशन आइआरईएफ के सम्मानित अध्यक्ष रवि सेन तथा भाकपा-माले नेता धीरेंद्र झा थे.

मोटर कामगार यूनियन का सम्मेलन

मोटर कामगार यूनियन की रांची नगर कमेटी का सम्मेलन 26 मई 2019 को महेंद्र सिंह भवन, रांची में संपन्न हुआ. सम्मेलन में निजी शिक्षण संस्थानों के चालक, उपचालक, जनरेटर-पम्प ऑपरेटर और स्कूल स्टाफ वर्ग के 50 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ ऐक्टू नेता सुखदेव प्रसाद ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐक्टू के प्रदेश सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि केंद्र में प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार का आना एक बड़ी आफत का संकेत है.

नगरी निकाय जनवादी सफाई कामगार संघ का 5वां दुर्ग जिला सम्मेलन

नगरी निकाय जनवादी सफाई कामगार संघ (संबद्ध ऐक्टू) का 5वां दुर्ग जिला सम्मेलन कर्मा भवन, सुपेला (भिलाई) में 30 जून 2019 को संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरूआत विगत दिनों में देशभर में सीवर सफाई के काम में मारे गये कर्मियों को श्रद्धांजलि देने से हुई. सम्मेलन के संचालन के लिये पांच-सदस्यीय अध्यक्षमंडल का गठन किया गया. महासचिव मनोज कोसरे द्वारा आधारपत्र रखा गया जिसपर प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. सम्मेलन ने मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के शासन में सफाई कर्मियों के बदतर होते हालातों और राज्य में सफाई कर्मियों के आंदोलन को तेज करने की योजना पर चर्चा की.

‘बिहारशरीफ नगर निगम कामगार यूनियन’’ द्वारा कन्वेंशन का आयोजन

28 जून को ‘‘बिहारशरीफ नगर निगम कामगार यूनियन’’ (संबद्ध ऐक्टू) द्वारा नालन्दा के टाउन हॉल में कन्वेंशन का आयोजन किया गया. यह कन्वेंशन निकाय कर्मियों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर मुख्यमंत्री के समक्ष बिहार के सफाईकर्मियों के 30 जुलाई को आहूत राज्यस्तरीय प्रदर्शन और 20 अगस्त से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारियों के क्रम में आयोजित किया गया था.