ट्रेड यूनियनों ने पुदुच्चेरी में मजदूर विरोधी कानून का प्रतिरोध किया

पुदुच्चेरी की केंद्र शासित सरकार ने ”लोडिंग एवं अनलोडिंग (रेग्युलेशन आॅफ इम्पलाॅयमेंट एंड वेलफेयर) ऐक्ट 2017” नाम का एक क्रूर कानून बनाया है, जो लोडिंग-अनलोडिंग मजदूरों को अपराधी बना देता है. ऐक्टू, एटक, इंटक, सीटू, बीएमएस, और एसटीयू ने 22 जनवरी को विधानसभा के सामने संयुक्त रूप से एक विशाल प्रतिरोध प्रदर्शन, मार्च और जनसभा का आयोजन किया. ट्रेड यूनियन संगठनों ने मुख्य मंत्री और श्रम मंत्री को इस कानून को वापस लेने की मांग का ज्ञापन सौंपा.