झारखंड राज्य सेवाकर्मी संयुक्त संघर्ष के बैनर तले विशाल प्रदर्शन

16 जनवरी 2018 को झारखंड राज्य सेवा कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा 6 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु विशाल प्रदर्शन के माध्यम से प्रोजेक्ट भवन (रांची) का घेराव किया गया, जिसका नेतृत्व सुशीला तिग्गा, गोपाल शरण सिंह, राजनाथ सिंह, पिकेश कुमार सिंह, नवीन चैधुरी, आतिश झा, शैलेन्द्र आदि नेताओं द्वारा किया गया. प्रदर्शन में सैकड़ो कर्मचारी शामिल थे. मांगे इस प्रकार थीः केंद्र के अनुरूप भवन किराया भत्ता, परिवहन भत्ता,  शिशु शिक्षण भत्ता पूरे राज्य में लागू करो; केंद्र के अनुरूप सभी सरकारी कर्मियों को वेतन सेवा शर्त एवं प्रोन्नति दो; कर्मियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया करो; पुरानी पेंशन योजना सभी कर्मचारियो के लिए लागू करो; सरकार एबं संबंधित कर्मियों का संयुक्त समन्वय समिति का निर्माण करो; अनुबंध ब आउटसोर्सिंग प्रक्रिया को बंद कर नियमित बहाली करने का व्यवस्था को चालू करो एवं कार्यरत संबंधित कर्मियों की सेवा नियमित करो.                             

प्रदर्शन के उपरांत कार्मिक सचिव झारखंड रांची द्वारा वार्ता के लिए शिस्टमंडल को आमंत्रित किया गया एवं वार्ता के दौरान मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया.