झारखंड में असंगठित कोयला मजदूरों का जनकन्वेंशन आयोजित किया गया

झारखंड में असंगठित कोयला मजदूरों का जनकन्वेंशन आयोजित किया गया

23 दिसम्बर को रामगढ़ जिला (झारखंड) के गोला प्रखंड के गोला डाक बंगला में झारखंड जनरल मजदूर यूनियन के बैनर तले असंगठित कोयला मजदूरों, जो सायकिल पर कोयला ले जाकर, बेचकर जीविका चलाते है, का जनकन्वेंशन आयोजित किया गया. जनकन्वेंशन के माध्यम से रोजगार, उचित मजदूरी और सामाजिक सम्मान व सुरक्षा के मुद्दे उठाये गए. कन्वेंशन से पहले गोला बरियातू रोड मंडप स्थल से हीरालाल महतो, लालचंद ठाकुर, बहादुर करमाली, लखिचरण भोक्ता के नेतृत्व में एक मजदूर रैली निकाली गई. झंडा बैनर से सजा हुआ रैली  में नारे लग रहे थे - ‘साईकिल पर कोयला बेचने बाले चोर नहीं मजदूर हैं’. रैली के बाद, जनकन्वेंशन की शुरुआत हुई. अध्यक्षता हीरालाल महतो ने की. सम्मेलन का उद्घाटन झारखंड जनरल मजदूर यूनियन के महासचिव भुवनेश्वर बेदिया ने किया. उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि पूरा रामगढ़ जिला कोयलांचल का इलाका है, एकमात्र खनिज कोयला है, रामगढ़ की पूरी अर्थव्यवस्था ही कोयला पर आधारित है और इसकी मुख्य चालक शक्ति संगठित व असंगठित कोयला मजदूर और मेहनतकश जनता है. लेकिन कोयला मजदूरों को उनके अधिकार से वंचित किया जाता रहा है. इस अर्थव्यवस्था पर, यहां तक की जिला प्रशासन पर तथा कोयले के ट्रांसपोर्ट-डिस्पैच पर भी कोयला माफिया का कब्जा रहता है. जो असंगठित कोयला मजदूर इस में काम करते है, उन्हें न नियमित काम मिलता है और न उचित मजदूरी मिलती है. कोयलांचल में उनकी न कोई सुरक्षा है, और न सम्मान है. इन कोयला मजदूरों को चोर का नाम देकर प्रचारित किया जाता है. जिन-जिन थानों से ये मजदूर साईकिल पर कोयला लेकर गुजरते है, वह हर एक थाना इनसे कमीशन लेता है जो मजदूर कमीशनखोरी का बिरोध करते है . उन्हें मारा पीटा जाता है, कोयला छीन लिया जाता है, साईकिल तोड़ दी जाती है. इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ मजदूरों का संघर्ष तेज करने का उन्होंने आहृान किया. जनकन्वेंशन को यूनियन के रामगढ़ जिला अध्यक्ष लक्ष्मन बेदिया, झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के रामगढ़ जिला अध्यक्ष देवकी नंदन बेदिया और लालचंद ठाकुर ने सम्बोधित किया. असंगठित कोयला मजदूरों में से जगलाल महतो, जियाउल अंसारी, सत्यनारायण गोस्वामी और उमेश महतो ने भी कन्वेंशन को संबोधित किया. अंत में गोला प्रखंड में झारखंड जनरल मजदूर यूनियन प्रखंड कमिटी का गठन किया गया. सत्यनारायण गोस्वामी को अध्यक्ष और रंजीत महतो को सचिव चुना गया. कन्वेंशन में शामिल असंगठित मजदूरों का भाकपा-माले के 10वें महाधिवेशन को सफल करने के आहृान के साथ कन्वेंशन का समामन हुआ.  सुखदेव प्रसाद