महाराष्ट्र राज्य सर्व श्रमिक महासंघ (संबद्ध ऐक्टू) का चीथा त्रौवार्षिक राज्य सम्मेलन

महाराष्ट्र राज्य सर्व श्रमिक महासंघ (संबद्ध ऐक्टू) का चीथा त्रौवार्षिक राज्य सम्मेलन

महासंघ का चैथा त्रैवार्षिक राज्य सम्मेलनं श्रीरामपुर (जि. अहमदनगर) के कॉ. भास्कर जाधव नगर में 26 नवंबर को संपन्न हुआ.

सम्मेलन का उद्धूघाटन का. मधुकर कात्रे हॉल में ऐक्टू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी के हाथों ध्वजारोहण से किया गया. अध्यक्षता सुभाष काकूस्ते ने की. इस मौके पर लाल निशान पार्टी (लेनिनवादी) के महासचिव भीमराव बनसोड, श्रमिक महासंघ के महासचिव उदय भट, नए अध्यक्ष बालासाहेब सुले, राजेंद्र बाउके, विजय कुलकर्णी, अतुल दिघे, पीके मुडे, विकास आलबप्पी, मदिना शेख, सुवर्णा तलेकर, चंद्रकात रामरे, देवराव पाटील, दन्तु उपस्कर, शाद संसारे, जीवन सुरुडे, संतोष विभुतें, जाधव आदि उपस्थित थे. बालासाहेब सुरुडे ने सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों और अतिथियों का स्वागत किया.

मंच का नाम कॉ. भीमराव बाउके के नाम पर रखा गया.

सम्मेलन को श्रमिक महासंघ के महासचिव उदय भट, भीमराव बनसोड, सुभाष काकुंस्ते, देवराव पाटील, अतुल दिघे आदि ने संबोधित किया.

प्रारंभ में सुबह श्रीरामपूर रेल्वे स्टेशन के पास डॉ. आंबेडकर और छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण कर के रैली की शुरुआत हुईं. संघर्षमय नारों की गूंज के साथ रैली सम्मेलन स्थल पर आयी. शाद संसारे ने संचालन किया, सुवर्णा तलेकर ने महिलाओं की विशेष माँगो का प्रस्ताव रखा.

सम्मेलन में महाराष्ट्र के 17 जिलो के विविध उद्योग के कामगार प्रतिनिधि उपस्थित थे.