आज पटना के अवर अभियन्ता भवन में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति द्वरा आयोजित किसान मुक्ति सम्मेलन में किसानों के सम्पूर्ण कर्ज की माफ़ी,फसल का लाभकारी मूल्य के साथ बिहार में घाटे की खेती का भार उठा रहे बटाई दार किसानों को खेती करने का पहचान-पत्र देने व बटाईदारी का रेट फिक्स्ड करने की मांग उठाई