झारखंड में रसोईयों का ‘‘वादा निभाओ’’ घरना 

28 दिसंबर को ऐक्टू से संबद्ध ‘‘झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ’’ के बैनर तले डाल्टेनगंज शहर में रसोइयों (मिड-डे मील कर्मियों) ने मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय ‘‘वादा निभाओ’’ धरना कार्यक्रम आयोजित किया. 

वादा निभाओ कार्यक्रम के माध्यम से निम्नांकित मांगों को उठाया गयाः रसोईयों का बकाया मानदेय तत्काल भुगतान किया जाए, साथ ही मानदेय का भुगतान हर माह करने की गारंटी की जाए; रसोईयों को मनमाने तरीके से हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और पहचान पत्र दिया जाए; रसोईयों को 10 माह के बजाय 12 माह का मानदेय दिया जाए; रसोईयों के लिए समान काम समान मानदेय लागू किया जाए; उन्हें फिलहाल 21,000रू. प्रति माह मानदेय दिया जाए; उन्हें मातृत्व अवकाश एवं विशेष अवकाश दिया जाए; तमिलनाडु राज्य की तर्ज पर उन्हें चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी घोषित किया जाए; प्रत्येक रसोईया का 500,000 का दुर्घटना बीमा किया जाए; और अन्य राज्यों की तरह मानदेय में बढ़ोतरी की जाए. इन 10 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन संघ की अध्यक्ष अनीता देवी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनने के पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि तमाम रसोईयों को 500रू. मानदेय बढ़ा कर दिया जाएगा लेकिन अब वे सरासर वादाखिलाफी पर उतर आये हैं. संघ के अन्य नेताओं के साथ ही कार्यक्रम को छात्र संगठन आइसा के जिला अध्यक्ष दिव्या भगत, ऐक्टू नेता रविंद्र भुईयां व भाकपा-माले, रामगढ़ के मनीष विश्वकर्मा ने संबोधित किया. सभा के अंत में 10 सूत्री मांगपत्र जिला डीएससी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को सुपुर्द किया गया. पूरे राज्य में ‘वाद निभाओ’ धरने आयोजित करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.