गुनुपुर खदान दुर्घटना में मारे गए मजदूरों को न्याय के लिये संघर्ष

गुनुपूर (उड़ीसा) के निकट 20 अक्टूबर को हुई खदान दुर्घटना में 3 मजदूर मारे गए. ऐक्टू के राज्य उपाध्यक्ष और भाकपा-माले नेता तिरूपति गोमांगो ने इस मामले को तत्काल उठाते हुए जांच की मांग की. सब-कलेक्टर और डीएम घटना स्थल पर पहंचे, और उन्होंने पाया कि ये मजदूर खदान विस्फोट में मारे गए और यहां कार्यरत मजदूरों को कोई सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी. इस अवैध खनन को बंद करने, ठेकेदारों की गिरफ्तारी और मारे गए हर मजदूर के परिवार वालों को 10 लाख और घायल मजदूरों को 50,000 रूपये का मुआवजा देने और जिम्मदार अधिकारियों के निलंबन की मांगे ऐक्टू ने उठाईं. इन मांगों पर संघर्ष चलाने के बाद प्रशासन ने मृतक मजदूरों के परिवारों को 3 लाख और घायलों को 20,000 रूपये मुआवजे के बतौर दिये. साथ ही कुछ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की गई है.