ईसीआरईयू का जोनल कन्वेंशन संपन्न

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन (संबद्ध ऐक्टू और आईआरईएफ) की समस्तीपुर मंडल शाखा ने रेलवे के निजीकरण-निगमीकरण एवं एनपीएस के विरोध में 7 नवम्बर 2019 को सदर अस्पताल चौक, समस्तीपुर के पास स्थित हॉल में एक कन्वेंशन का आयोजन किया. इसमें सरकार द्वारा रेलवे को खंड-खंड कर प्राइवेट, ठेका प्रथा लागू करने की नीति का पुरजोर विरोध किया गया. सभा की अध्यक्षता संयुक्त सचिव संजय मिश्रा ने की और मुख्य अतिथि के बतौर ऐक्टू नेता जितेंद्र कुमार एवं मुख्य वक्ता के बतौर अशोक रावत ने सभा को सम्बोधित किया. 

जोनल सचिव एसपी साहू ने सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए किसी भी परिस्थिति में उनका मुकाबला करने का आह्वान किया. ईसीआरईयू के अध्यक्ष एएन पटेल ने लगातार संघर्ष करने की आवश्यकता पर बल दिया एवं कार्यकर्ताओं से ट्रांसफर-पोस्टिंग से नहीं डरने को कहा. समस्तीपुर मंडल सचिव ने समस्तीपुर मंडल में ईसीआरईयू की पहलकदमियों और संघर्षों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रमुख रेलवे यूनियनों के नेता निजीकरण, एनपीएस की विभिन्न कमेटियों में सदस्य बनकर मजदूरों का विश्वास तोड़ रहे हैं, जबकि ईसीआरईयू लगातार संघर्ष कर रही है. संजीव मिश्रा ने निजीकरण के विरुद्ध देश में जन जागरण चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया. तमाम वक्ताओं ने आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया.