कामरेड साधुशरण यादव

महासंघ (गोप गुट) से सम्बद्ध बिहार राज्य चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मुख्य संरक्षक व कैमूर जिला महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष का0 साधुशरण यादव जो उच्च रक्त चाप से ग्रसित थे, का हृदयाघात के कारण 28 नवम्बर को असामयिक निधन पीएमसीएच, पटना में ईलाज के दौरान हो गया.

30 नवम्बर ’18 को महासंघ (गोप गुट) राज्य कार्यालय, पटना में शोक सभा आयोजित कर का0 साधुशरण यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. शोक सभा का संचालन चिकित्सा जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष सुधीर बोस चौधरी ने किया.

इस अवसर पर अपना उद्गार व का० साधुशरण यादव के जीवन संघर्षों के संस्मरणों को साझा करनेवालों में महासंघ (गोप गुट) के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद, महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न प्र. सिंह, उपाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा व के.डी. विद्यार्थी, सचिव निरंजन कु. सिन्हा, संघर्ष कोषाध्यक्ष सूर्यवंशी सिंह के अलावा चिकित्सा संघ के महासचिव चंद्रभूषण चौधरी, सम्मानित अध्यक्ष सुरेशचंद्र सिंह, पीएमसीएच कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्णनंदन सिंह, पीएचईडी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह, महासचिव सुरेश शर्मा, वैशाली जिला चिकिकित्सा संघ नेता उमेशचंद्र पटेल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

वक्ताओं ने कहा कि का. साधुशरण यादव के व्यक्तित्व-कृतित्व की समृद्ध व शानदार विरासत है जिसको आगे और मजबूत करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वे कर्मचारी संगठन के साथ-साथ भाकपा (माले) के तीन दशक से सदस्य थे और कैमूर जिला पार्टी के अगुआ नेताओं में से एक थे. वे आजीवन कम्युनिस्ट की तरह जिये.

कामरेड साधुशरण यादव को लाल सलाम!