पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज मेस वर्कर्स यूनियन ने मनाई 50वीं सालगिरह

14 अगस्त को पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज मेस वर्कर्स यूनियन ने यूनियन की 50वीं सालगिरह मनाई. यह यूनियन वर्ष 2010 में ऐक्टू के साथ संबद्ध हुई थी. इसमें यूनियन द्वारा आज तक किए गए कार्यों पर चर्चा की गई. और साथ ही यूनियन कि उपलब्धियों का जिक्र हुआ, और साथ ही कमियों पर मंथन किया गया. यूनियन के प्रधान सतीश कुमार ने यूनियन द्वारा किए गए बड़े संघर्षों, जिनमें वर्करों को करोड़ों रुपयों का रुका ईपीएफ मिलने की जीत शामिल है, का जिक्र किया.

इस मौके पर ऐक्टू, चंडीगढ़ के प्रधान कंवलजीत ने सभी यूनियन मेंबर्स को यूनियन की 50वीं सालगिरह की बधाई दी, और कहा कि यूनियन के सभी साथियों को मिलकर संघर्ष करना होगा तभी जीत संभव है. उन्होंने एक हाथ संघर्ष के लिए और दूसरा हाथ मदद के लिए का नारा दिया. इस मौके पर सभी यूनियन मैंबर्स ने संघर्ष के 50 सालों को याद कर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर साथी सुखदेव सहोता, रामप्रीत शर्मा, निर्माण मजदूर यूनियन, लाल बहादुर सुदामा, चंडीगड़ मजदूर यूनियन, आदि मजदूर नेता शामिल हुए.