‘20 जुलाई 2018 की दिल्ली श्रमिक हड़ताल को सफल करो’ के आहृान के साथ ट्रेड यूनियनों ने निकाला संयुक्त मार्च

ऐक्टू, एटक, ए.आई.यू.टी.यू.सी., सीटू, एच.एम.एस., इंटक, एम.ई.सी., सेवा, यू.टी.यू.सी. समेत अन्य ट्रेड यूनियन संगठनों ने 27 जून को शहीद पार्क (आई.टी.ओ.) से दिल्ली सचिवालय तक मार्च निकाल कर 20 जुलाई को दिल्ली में श्रमिकों की हड़ताल का ऐलान किया. मार्च को पुलिस द्वारा रोके जाने पर आई.टी.ओ. चौराहा को कई घंटों तक जाम कर दिया गया. सभी मौजूद संगठनों ने सड़क पर ही सभा करते हुए इस हड़ताल को सफल बनाने के लिये मजदूरों का पूरी ताकत लगा देने का आहृान किया. ऐक्टू की ओर से राज्य अध्यक्ष संतोष राय ने सभा को संबोधित किया.

हड़ताल की प्रमुख मांगें हैंः

  • दिल्ली में घोषित न्यूनतम वेतन को हर मज़दूर के लिए लागू कराओ
  • ट्रेड यूनियनों के साथ सार्थक बातचीत शुरू करो
  • निजीकरण-ठेकेदारी पर रोक लगाओ
  • फैक्ट्री से लेकर घरों तक मज़दूरों की सुरक्षा की गारंटी करो