मांग- पत्र सौपने जा रहे माले के जुलूस को पुलिस प्रशासन ने रोका, कार्यकर्ताओं ने किया मुख्य द्वार जाम

Samastipur Bihar
मांग- पत्र सौपने जा रहे माले के जुलूस को पुलिस प्रशासन ने रोका, कार्यकर्ताओं ने किया मुख्य द्वार जाम

मांग- पत्र सौपने जा रहे माले के जुलूस को पुलिस प्रशासन ने रोका, कार्यकर्ताओं ने किया मुख्य द्वार जाम

पूसा 3 दिसंबर 2017

भाकपा माले प्रखंड कमिटी पूसा के बैनर तले जुटकर बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पूसा उच्च विद्यालय से एक मार्च निकालकर यूनिवर्सिटी गेट होते हुए डाँ० राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन को केंद्र कर लगाये जाने वाले किसान मेले के उद्घाटन स्थल पर जाकर उद्घाटनकर्ता केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को 7 सूत्री ज्ञापन सौपने जा रहे थे।यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस प्रशासन ने जुलूस को गेट बंद कर रोक दिया।आक्रोशित भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट के पास सडक जाम कर धरना पर बैठ गये।उनकी मांगों में बोस कंपनी जर्जर रोड बनाने।पूसा रोड में सरकारी कोल्ड स्टोरेज बनाने, बिरौली के वी के पास बंद परे रेडियो स्टेशन चालू करने, स्थानीय मजदूर- किसानों को काम देने, संविदा पर बहाल कर्मियों को स्थाई करने, यूनिवर्सिटी गेट, बिरौली चौक, गढिया चौक, हाथी चौक आदि स्थानों पर गोलंबर बनाने, यूनिवर्सिटी क्षेत्र में विधुतीकरण करने में गडबडी पर रोक लगाने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने समेत अन्य जनहित की मांग शामिल था।जुलूस का नेतृत्व भाकपा माले पँरखंड सचिव अमित कुमार, जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राम कुमार, जीबछ पासवान, उषा सहनी, विमल पासवान, प्रख़ड कमिटी के महेश कुमार , रवीन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, रंजीत झा,क्षखिलेश सिंह, राहूल राज, सुनीता देवी, शोभा देवी समेत अन्य नेताओं ने किया।
जाम के करीब एक घंटे जाम के बाद अधिकारियों ने मौके पर आकर प्रखंड सचिव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को साथ ले जाकर कृषि मंत्री से को स्मार- पत्र सौप कर मांग अविलंब पूरा करने की वकालत अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की।
जारी-/आंदोलन स्थल से सुरेंद्र प्रसाद सिंह