चालक-संवाहक के आंदोलन में आज अहले सुबह से ही ठप्प रहा सरकारी बस सेवा।

चालक-संवाहक के आंदोलन में आज अहले सुबह से ही ठप्प रहा सरकारी बस सेवा।
डिपो के गेट को घेरकर बैठे चालक-संवाहक!
करीब दरभंगा डिपो से निकलने वाली दो दर्जन बसें हुई प्रवाभित! #करीब 4 से 5 घंटा परिचालन रहा पूरा ठप्प!
आंदोलन के दवाब में झुका निगम प्रशासन! #चालक-संवाहक को वापस लिया कार्य पर।# निगम और चालक- संवाहकों के बीच नहीं रहेगा निषाद इंटरप्राइजेज- आर.एम।
चालको- संवाहकों के सम्पूर्ण सवाल पर 6 दिसम्बर को होगी उच्चस्तरीय वार्ता।

दरभंगा 2 दिसंबर 2017


बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में दैनिक मज़दूरी पर कार्यरत चालको- समवाहकों का प्रतिष्ठान अधीक्षक के समक्ष कल से जारी आंदोलन निगम प्रशासन की बेरूखी को देखते हुये पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज अहले सुबह से ही दरभंगा डिपो से निकलने वाली बसों के परिचालन को बाधित कर दिया। आंदोलन का नेतृत्व ऐक्टू नेता सोनू यादव, भोला पासवान, चालक-संवाहक मज़दूर यूनियन के नेता मुकेश कुमार झा, शोभाकांत पासवान और वीरेन्द्र पासवान ने किया।चालक- संवाहक के आंदोलन के साथ माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव रोहित सिंह ने भी एकजुटता ज़ाहिर करते हुए शिरकत किया। बस के परिचालन ठप्प होते ही निगम प्रशासन की नींद खुली और आंदोलन स्थगित करने की अपील होने लगी। लेकिन चालक- संवाहक अड़े रहे। इसके बाद जीएम से टेलीफ़ोन पर वार्ता हुयी जिसमे तत्काल प्रभाव से चालको-संवाहकों को काम पर वापस रख लेने और निगम व पूर्व से कार्यरत चालक-संवाहकों के बीच निषाद इंटेरप्रराजेज को नहीं रखने की मांग आर एम ने मान लिया। इसकी घोषणा प्रतिष्ठान अधीक्षक ने आंदोलनकारियों के बीच में रखा और चालको- संवाहकों के शेष मांगो पर 6 दिसम्बर को यूनियन के प्रतिनिधिमंडल और निगम प्रशासन की उच्च स्तरीय टीम से वार्ता होगी । जिससे समाधान निकलने पर सहमति बनी। इस सहमति के बाद करीब 5 घंटा परिचालन बाधित होने के बाद आंदोलन को समाप्त किया गया। आंदोलन के दौरान बिहार राज्य पथ परिवहन की करीब दो दर्जन बसों का परिचालन प्रवाभित हुआ। आंदोलन में बब्बन राय, बिरेन्द्र पासवान, रंजीत यादव, शम्भू झा, बबलू यादव, ब्रिज पासवान, राजेश ठाकुर और लालबाबू सहनी, मिथलेश कुमार यादव, मो फूल हसन, दीपक कुमार सिंह,शिव कुमार यादव, बिरजू यादव, सुशिल यादव, आदि चालक- संवाहक शिरकत कर रहे थे।

 

States
Organization