सितारगंज एक्टू का प्रथम सम्मेलन सम्पन्न

सितारगंज एक्टू का प्रथम सम्मेलन जबरदस्त सोलिडेरिटी के साथ, अम्बेडकर प्रतिष्ठान  में सम्पन्न हुआ

सम्मेलन की शरुवात जलूस से हुई. जलूस पूरे एक घंटे तक शहर की सड़कों में हाशिया हथोड़े चमकाते लाल झंडों व इरादों को जाहिर किया.जलूस का नेतृत्व एक्टू जिला अध्यक्ष कामरेड दिनेश तिवारी, भाकपा (माले) जिला सचिव कॉमरेड आनंद नेगी, एक्टू जिला उपाध्यक्ष बच्ची सिंह बिष्ट व जिला सचिव कॉमरेड रीता कश्यप ने किया.

भगवा साजिश हो बर्बाद
फ़ासीवाद हो बर्बाद
अडानी अम्बानी से यारी ,मजदूरों से गद्दारी नही चलेगी
न्यूनतम वेतन 24हजार करो
आशा आंगनबाड़ी को पक्का करो
ठेका प्रथा बंद करो
श्रम कानूनों में बदलाव नही सहेंगे
जय भीम लाल सलाम
दुनिया के मजदूरों एक हो 

उक्त सभी नारे प्रमुखता से सितारगंज की सड़कों पर पूरे जोश के साथ गूँजे.

जलूस समाप्ति पर उद्घाटन सत्र हुआ . जिला अध्यक्ष कॉमरेड दिनेश तिवारी ने सम्मेलन का उद्धाटन किया.  अपने सम्बोदन मे उन्हीने कहा भगवा साजिश को मजदूर वर्ग ही अंतिम तोर पर हराएगा.

सम्मेलन के प्रथम सत्र को भाकपा (माले) जिला उड़मसिंघनगर सचिव कॉमरेड आनंद नेगी ,एक्टू जिला सचिव व आशा यूनियन की प्रान्तीय उपाध्यक्ष कामरेड रीता कश्यप व जिला उपाध्यक्ष कॉमरेड विनोद शर्मा, आशा यूनियन की ब्लॉक अध्यक्ष मंजू ने संबोधित किया. संचालन जिला उपाध्यक्ष कामरेड बच्ची सिंह ने किया.

प्रथम सत्र के अध्यक्षमण्डल में उपरोक्त अलावा जिला कोषाध्यक्ष कामरेड भुवन सिंह , जिला उप सचिब कॉमरेड हरीश सिंह सुंदर राम, जिला कॉउंसिलर कामरेड मोहन सिंह, संजय जोशी रहे.

संघटनिक द्वितीय सत्र को एक्टू प्रान्तीय महामंत्री कॉमरेड के.के.बोरा ने संबोधित किया. उन्होंने मजदूर वर्ग की पहलकदमियों को मार्क्सवाद लेनिनवाद के रास्ते आगे बढ़ाने का आव्हान किया.

सम्मेलन ने इस सत्र में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के 29 जनवरी 2018 के जेल भरो कार्यकर्म के सफल करने तथा क्षेत्र में 1000 नए सदस्य बनाए जाने पर जुटने का प्रस्ताव पारित किया. 

सम्मेलन ने तत्पचात 17 सदस्यों की नगर क्षेत्र कॉउंसिल*का चुनाव किया तथा नगर अध्यक्ष पद पर कॉमरेड बच्ची सिंह बिष्ट व नगर सचिब पद पर कॉमरेड मोहन सिंह उपाध्यक्ष कामरेड मंजु ,उपसचिव संजय जोशी, व कोषाध्यक्ष कामरेड सुन्दरराम को चुना गया.

अन्य नगर काउंसिलर है कामरेड भुवन सिंह, कामरेड हरीश सिंह, कॉमरेडविक्रम,कामरेड त्रिभुवन सिंह, कॉमरेड राजेन्द्र मठपाल,कॉमरेड मनोज भंडारी, कॉमरेड कंचन,कॉमरेड हेमंती नेगी, कॉमरेड मोबिना , कामरेड परवीन, कॉमरेड पप्पी देवी.

समापन में जोरदार नारेबाजी के साथ हम होंगे कामयाब को सामुहिक रूप से बुलन्द किया.

लाल सलाम एक्टू एक्टू जिंदाबाद