एएनएम(आर) का सिविल सर्जन के समक्ष राज्यव्यापी प्रदर्शन

पटना सिविल सर्जन को सौंपा 6 सूत्री मांग पत्र.  रामबली की रिहाई,फ़र्ज़ी मुकदमा वापस लेने,एएनएम(आर) की सभी मांगें पूरी करने की उठाई मांग

लोकप्रिय मज़दूर व कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद सहित सभी नेताओं की बिना शर्त रिहाई, फ़र्ज़ी मुकदमा वापस लेने तथा एएनएम(आर) की न्यायपूर्ण मांगों को पूरा करने की मांग पर आज बिहार राज्य एएनएम(आर) संविदा कर्मचारी संघ(गोपगुट) के राज्यव्यापी आह्वान पर राजधानी पटना समेत राज्य के अलग अलग जिलों खासकर आरा,जहानाबाद,गया,कैमूर,सीतामढ़ी,मोतिहारी,बेतिया,दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर के सिविल सर्जन कार्यालय पर एएनएम-आर ने प्रदर्शन किया और 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा ।
आज पटना में एएनएम-आर का प्रदर्शन गर्दनीबाग से संघ के पटना जिला अध्यक्ष सरस्वती कुमारी गुप्ता, बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोपगुट) के सम्मानित अध्यक्ष सुरेश चंद्र सिन्हा ,गोपगुट पटना जिला सचिव शत्रुध्न प्रसाद, अस्पताल कर्मचारी यूनियन (गोपगुट) पीएमसीएच के महामंत्री कृष्णनंदन सिंह के नेतृत्व में निकला,इस प्रदर्शन में महासंघ गोपगुट महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा व ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार ने भी भाग लिया ,प्रदर्शन गर्दनीबाग गेट पब्लिक लाइब्रेरी से निकलकर पटना सिविल सर्जन कार्यालय तक गया,इस दौरान एएनएम रामबली सहित सभी नेताओं को रिहा करो,फ़र्ज़ी मुकदमा वापस लो,समान काम का समान वेतन देना होगा,संकल्प 2401 के आधार पर मानदेय लागू करो,वार्ता के नाम पर धोखे से गिरफ्तार करना बंद करो,2 वर्ष से लंबित बीएसएससी का रिजल्ट प्रकाशित करो,हड़ताल अवधि का मानदेय देना होगा, वार्ता से भागने वाले स्वास्थ्य मंत्री शर्म करो आदि नारा लगाया रहे थे तथा प्रधान सचिव,स्वास्थ्य विभाग के नाम इसी आशय का 6 सूत्री मांग पत्र पटना सिविल सर्जन से मुलाकात कर एएनएम
(आर) के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा। सिविल सर्जन कार्यालय पर हुई सभा को उक्त नेताओं ने सम्बोधित करते हुये नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर वार्ता से भागने और वार्ता के नाम और नेताओं की गिरफ्तारी कराने का आरोप लगाते हुय सरकार रवैये की आलोचना किया । नेताओं ने नीतीश सरकार पर लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने के लिए धोखे से गुरफ्तार करने का ट्रेंड चालू करने का आरोप नीतीश सरकार पर लगाया और रामबली प्रसाद सहित सभी को रिहा करने,मुकदमा वापस लेने तथा एएनएम आर की मांगें पूरी करने की मांग किया ।

सरस्वती कुमारी गुप्ता
पटना जिला अध्यक्ष
बिहार राज्य एएनएम (आर) संविदा कर्मचारी संघ (गोपगुट)।

States