लोकतान्त्रिक अधिकारों पर बढ़ते हमले व बर्बर राजकीय दमन के खिलाफ भागलपुर कलेक्ट्रेट पर भाकपा-माले ने किया आक्रोश प्रदर्शन

बर्बर पुलिस दमन, झूठे मुकदमें में भाकपा-माले नेताओं व बेघर मजदूर महिला की गिरफ़्तारी और कटाव-पीड़ित बेघर गरीबों पर बर्बर पुलिसिया हमले व उनकी झोपड़ियां उजड़े जाने के खिलाफ आज भाकपा-माले ने भागलपुर कलेक्ट्रेट पर आक्रोश प्रदर्शन किया । सैकड़ों पार्टी कार्यकर्त्ता व समर्थक स्थानीय स्टेशन परिसर में इकट्ठा हुए और झंडे-बैनर व मांग पट्टिकाओं से लैश होकर सरकार व प्रशासन के विरोध में आक्रोशपूर्ण नारों के साथ गर्जना करते हुए प्रदर्शन की शुरुआत की । मुख्य बाजार, खलीफाबाग, घंटाघर, कचहरी परिसर में एसडीओ, एसएसपी व कारपोरेशन कार्यालय के रास्ते कलेक्ट्रेट पहुंच कर घंटों प्रदर्शन करते हुए सभा की गई ।

प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा-माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, नगर प्रभारी मुकेश मुक्त व नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह ने किया ।

प्रदर्शन में जिला कमिटी सदस्य पुरुषोत्तम दास, रामदेव सिंह, रेणु देवी, गौरीशंकर, रणधीर यादव, भरत भूषण भारती व सिकंदर तांती, नगर कमिटी सदस्य अमर कुमार, विष्णु कुमार मंडल, सैय्यद बशर अली, प्रवीण पंकज, बुधनी देवी व अमित साह और संथालजी, निरंजन कुमार भारती, राजकिशोर यादव, बटेश्वर सिंह, विजय यादव, ईश्वर मंडल, राधेश्याम रजक, आशा देवी, रुबी देवी, पूनम देवी, शिखा देवी, मो. सरफराज, मो. ऐनुल, मो. सिराज, पुरन मंडल, जयप्रकाश शर्मा, त्रिवेणी शर्मा आदि सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए ।
शेष बाद में....