पीजीआई कांट्रेक्ट वर्करों के लिए जागरूकता अभियान

आज पीजीआई चंडीगढ़ में प्रभात सिंह और सुखदेव सहोता की अगुवाई में पीजीआई कांट्रेक्ट वर्करों के लिए जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें आल इन्डिया सेन्ट्रल कौंसिल आफ ट्रेड यूनियन (*एकटू *) के जनरल सेक्रेटरी साथी सतीश कुमार को भी वर्करों उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने के लिए बुलाया था। जिसमें साथी सतीश कुमार ने कहा कि आज देश भर में वर्करों की हालत बहुत ही चिंता जनक है क्योंकि पीजीआई जैसे अस्पताल में वर्करों वर्कर के अधिकारों से वंचित किया गया है जैसे कि बहुत सारे वर्करों कोवहां पर काम करते हुए 15 से 18 साल हो गए फिर भी न तो वर्करों को स्थाई किया न ही स्थाई कर्मचारियों के बराबर तनख्वाह दी जा रही है। इस के अलावा पैसन, ग्रेच्युटी से भी वंचित किया गया है। कानून के मुताबिक एक जैसा काम करने वाले वर्करों को बराबर तनख्वाह और बाकी अधिकार मिलने चाहिए। वह भी नहीं मिल रहे। इस लिये देश भर के मजदूरों को एकजुट होकर संघर्ष करना पडेगा तब ही वर्कर को अपने अधिकार मिलेगे। मजदूरों की एकता जिंदाबाद। सतीश कुमार जरनल सेकटरी एकटू चंडीगढ़।