बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन

22 सितंबर को ऐक्टू से संबद्ध ‘बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ’ की गया इकाई ने नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन आयोजित किया जिसके पूर्व शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली गई. यह प्रदर्शन 13-सूत्रीय मांगों की पूर्ति के लिये किया गया था जिसमें ठेका और दैनिक-पुस्त कर्मियों को समान काम के लिये समान वेतन, ईपीएफ का लाभ, दो माह का बकाया वेतन, सभी कर्मचारियों को 7वें वेतन पुनरीक्षण का लाभ, हेल्पर, टेम्पो चालकों के वेतन में सुधार, एसीपी का लाभ एवं अन्य बकाये शामिल हैं. इन मांगों को लेकर ऐक्टू निरंतर आंदोलनरत है.

आम सभा को महासचिव श्यामलाल प्रसाद ने संबोधित करते हुये केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आहृान पर 9-10-11 नवंबर को संसद के समक्ष महापड़ाव को सफल बनाने की अपील की. सभा को महासंघ (गोप गुट) के राज्य सचिव जियालाल प्रसाद, ऐक्टू के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह एवं अन्य नेताओं ने संबोधित किया.